नागपुर में 17 मार्च की हिंसा के बाद शहर के कई इलाके में लगे कर्फ्यू को अब पूरी तरह से हटा लिया गया है. पुलिस ने बताया कि रविवार तक गणेशपेठ और यशोधरा नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में लगे प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं. शुरुआत में, नंदनवन और कपिलनगर क्षेत्रों से प्रतिबंध हटाए गए थे. इसके बाद, जोन 3 के तहत पंचपावली, शांतिनगर और लकड़गंज से और जोन 4 के तहत सक्करदरा और इमामवाड़ा से कर्फ्यू हटाया गया था. पूरी तरह से हटाए जाने से पहले, कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू की शर्तों में ढील दी गई थी, जिससे लोगों को कुछ घंटों के दौरान जरूरी खरीदारी करने की इजाजत दी गई थी.
दंगाइयों से की जाएगी नुकसान की वसूली
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बीच चेतावनी जारी की है और बताया है कि हिंसा में संपत्तियों के नुकसान के लिए दंगाइयों से वसूली जाएगी. उन्होंने कहा, दंगों के दौरान हुए कुल नुकसान की गणना की जाएगी और दंगाइयों से ही इसकी वसूली की जाएगी. मुख्यमंत्री ने सख्त चेतावनी दी कि अगर अपराधी नुकसान की भरपाई करने में विफल रहते हैं, तो उनकी संपत्ति को बेचकर नुकसान की भरपाई की जाएगी. इतना ही नहीं फडणवीस ने बुल्डोजर एक्शन की भी चेतावनी दी.
हिंसा में शामिल लोगों की पहचान, कई गिरफ्तार
नागपुर शहर में हुई हिंसा में शामिल लोगों की स्थानीय पुलिस पहचान कर रही है, और उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जा रहा है. नागपुर पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए दर्जनों आरोपियों की पहचान की गई है. नागपुर पुलिस ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
Comments (0)