हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट 2025-26 में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सोमवार को गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6-6 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की.
गाय के दूध की कीमत 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.
किसानों को तोहफा
सीएम ने कहा कि प्राकृतिक रूप से कच्ची हल्दी उगाने वाले किसानों को 90 रुपये प्रति किलोग्राम का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा. उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2026 में 1 लाख किसानों को प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लाने का लक्ष्य है. अब तक करीब 1.58 लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है.
मनरेगा
मनरेगा की मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपये वृद्धि की गई. इन मजदूरों के विकास और उत्थान के लिए नए वित्त वर्ष में योजना लागू की जाएगी
महिलाओं के लिए घोषणा
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 तक चरणबद्ध तरीके से पात्र महिलाओं को राशि प्रदान की जाएगी.
बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली दो बेटियों के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू होगी. बेटी के जन्म पर 25000 रुपये बीमा कराया जाएगा.
सीएम सुक्खू ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, आज हिमाचल प्रदेश का स्वर्णिम बजट प्रस्तुत कर रहा हूं. यह आत्मनिर्भर प्रदेश की संकल्पना को साकार करने वाला होगा और प्रदेश की प्रगति को गति देगा.
उन्होंने कहा, सवा साल में हमारी सरकार ने जनता के विश्वास को पुनः स्थापित किया है और विकास के नए प्रतिमान गढ़े हैं. जनता के सहयोग और आशीर्वाद से हम हिमाचल को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाएंगे.'
Comments (0)