दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. कल यानी मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली का बजट पेश करेंगी, जिनके पास वित्त विभाग भी है. 24 मार्च से शुरू होने वाला यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा. बजट पर आम चर्चा 26 मार्च को होगी।
आज जल संकट पर होगी बहस
सोमवार की कार्यसूची के अनुसार, सदन में 'दिल्ली में पानी की कमी, जलभराव, सीवरेज की रुकावट और नालियों की सफाई' पर बहस होगी. इस सत्र में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) से संबंधित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा.
25 मार्च को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी. इस दिन को छोड़कर बाकी सभी दिनों में प्रश्नकाल का आयोजन किया जाएगा. सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही हर दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बजट सत्र के दौरान दिल्ली सरकार की नीतियों और योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है.
विपक्ष भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. यह बजट दिल्ली की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं ला सकता है, खासकर यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में नए प्रावधानों की उम्मीद की जा रही है.
Comments (0)