उत्तर प्रदेश सरकार ने रामनवमी के अवसर पर मांस की दुकानों को बंद रखने और चैत्र नवरात्रि के दौरान धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया है कि रामनवमी के दिन राज्य के सभी जिलों में ‘अखंड रामायण’ का आयोजन किया जाए।
अखंड रामायण का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें 24 घंटे तक लगातार रामचरितमानस का पाठ किया जाता है। यह अनुष्ठान श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है और भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। योगी आदित्यनाथ ने 29 मार्च को सीनियर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक रखी थी। जानकारी के अनुसार, इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 5 अप्रैल की दोपहर से शुरू होने वाला अखंड पाठ, 6 अप्रैल की दोपहर को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के सूर्य तिलक के साथ संपन्न होगा।
मुख्यमंत्री यागी ने ये भी कहा कि चैत्र नवरात्रि के दौरान पूरे राज्य में 24 घंटे बिना रुके बिजली पहुंचे। इसके अलावा, शहरी विकास और ग्रामीण विकास विभागों को विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश भी दिये गए हैं। ताकि शहरों और गांवों में मंदिरों के आसपास स्वच्छ वातावरण रखा जा सके। इसके लिए एक्स्ट्रा सफाई कर्मचारियों को तैनात करने की बात कही गई है। वहीं, मंदिरों के पास अंडे या मांस की दुकानें ना हों, ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
Comments (0)