वक्फ बिल पर हो रही चर्चा के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर जमकर बरसे। अनुराग ठाकुर ने खरगे पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कर्नाटक में वक्फ की जमीन हड़पी है। खरगे ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि वह कभी नहीं झुकेंगे।
खरगे का जवाब: "मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं"
खरगे ने राज्यसभा में कहा, "अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं।" उन्होंने आगे कहा कि उनका जीवन हमेशा संघर्षों और लड़ाइयों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में उच्चतम मानकों को बनाए रखा है।
आरोप साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा
खरगे ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर अनुराग ठाकुर अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें संसद से इस्तीफा दे देना चाहिए। खरगे ने कहा, "अगर वह साबित कर दें कि वक्फ की किसी भी जमीन पर मेरा या मेरे परिवार का कब्जा है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।"
Comments (0)