होली के बाद दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने बदला रुख। शुक्रवार शाम को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दी। मौसम विभाग ने दिल्ली में 15 और 16 मार्च को बारिश की संभावना जताई है, साथ ही तेज आंधी का भी अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने बताया कि अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की भी संभावना है।
राजस्थान में आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, अलवर, बीकानेर और चूरू समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। चूरू में बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे जमीन पर सफेद चादर बिछ गई।
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी जारी
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आज से अगले 36 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में पहले ही ताजा बर्फबारी की सूचना है।
Comments (0)