मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विधानसभा चम्पावत स्थित पावन माता रणकोची मंदिर में पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की तथा मंदिर परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर क्षेत्रीय जनता से सीधे संवाद किया। मुख्यमंत्री धामी ग्राम रियासी, बमनगाँव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा माता रणकोची मंदिर परिसर में आयोजित कलश यात्रा में भाग लेकर पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
नशा मुक्त देवभूमि का संकल्प
मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री "संस्कृति संवर्धन पहल" के अंतर्गत जनपद चम्पावत के ऐतिहासिक मंदिरों के पुजारियों को “कला, परंपरा और पहचान” किट वितरित की, जिसमें वाद्य यंत्र, धार्मिक पुस्तकें, पूजा सामग्री एवं अन्य सांस्कृतिक सामग्री शामिल थीं। इस पहल का उद्देश्य नशा मुक्त भारत एवं नशा मुक्त देवभूमि के संकल्प को साकार करना है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने माता रणकोची मंदिर परिसर से जनपद चम्पावत में कुल ₹17014.89 लाख की लागत की 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें ₹3395.05 लाख की लागत से 9 योजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिनमें घटोत्कच मंदिर परिसर में बाहरी दीवार, दो कक्षों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, लोहाघाट रामलीला मैदान के समीप सांस्कृतिक मंच निर्माण, सैनिक विश्राम गृह टनकपुर, श्री पूर्णागिरी धाम टुन्यास में पार्किंग निर्माण, रीठा साहिब चम्पावत में कार पार्किंग, लफड़ा–स्यूली–बुडाखेत मोटर मार्ग, पचेश्वर क्षेत्र के खिड़ी गाँव से धौनी शिलिंग मोटर मार्ग, लोहाघाट क्षेत्र के कालशन ठोठा से बनोली सुदरका व ठांठा मोटर मार्ग तथा मरोडाखान से एबटमैन्ट मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण शामिल है।
इसी क्रम में ₹13619.84 लाख की लागत से 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें बिरगुल से कैन्यूडा तक ग्रामीण मोटर मार्ग, रमैला से बालेश्वर मोटर मार्ग, राउमावि दयारतोली में दो कक्ष निर्माण, पंथ्युड़ा में सरयू तट पर ग्लेम्पिंग साइट, पूर्णागिरी तहसील राजस्व भवन, टनकपुर में नवीन राज्य अतिथि गृह, ग्राम पंचायत नायकगोठ के किरोड़ा नाले पर 480 मीटर व 120 मीटर लंबे पुल, पल्यों कलजाख से अमोडा मोटर मार्ग, बनबसा ग्रामीण क्षेत्रों में 10 किमी आंतरिक सड़क सुधार, कालसन भोलेश्वर क्षेत्र में निर्माण कार्य तथा रणकोची मंदिर का पर्यटन की दृष्टि से पुनर्निर्माण कार्य शामिल है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं सहायता सामग्री वितरित की गई। समान नागरिक संहिता के अंतर्गत प्रमाण-पत्र लाभार्थियों को दिए। जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पावत आस्था, संस्कृति और इतिहास से समृद्ध भूमि है, जहाँ आस्था केवल पूजा का माध्यम नहीं बल्कि जीवन को दिशा देने वाली चेतना है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की वास्तविक शक्ति उसकी संस्कृति में निहित होती है। माता रणकोची मंदिर का विकास केवल निर्माण कार्य नहीं बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण का सशक्त प्रयास है।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व मे जनपद चम्पावत की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का मूल मंत्र “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” है। जनपद चम्पावत में न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से बड़ी संख्या में जनसमस्याओं का समाधान हुआ है और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिला है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आस्था, संस्कृति, संवाद और विकास के समन्वित प्रयास से जनपद चम्पावत आने वाले वर्षों में उत्तराखण्ड का एक आदर्श, सशक्त और आत्मनिर्भर जनपद बनेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से संस्कृति संरक्षण, विकास और जनभागीदारी के संकल्प को मजबूत करने का आह्वान किया।
Comments (0)