संवाददाता -उत्सव गुप्ता,
भोपाल:आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर राजधानी भोपाल में स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कई परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण किया इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।
जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि, आज ढाई सौ करोड़ की लागत से 19 परियोजनाओं का भूमि पूजन मध्य प्रदेश में किया गया है इसके तहत कबाड़ अनुप्रयोग सामग्री से गौशाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन कोकोनोट प्लांट दाना पानी पीपीपी मॉडल का लोकार्पण और स्वच्छता दिवस पर तीन स्थानों में नई गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन रेंडरिंग प्लांट का लोकार्पण किया है।
इसके साथ ही भोपाल के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सीएम कहा कि भोपाल के सभी प्रवेश मार्ग पर कला संस्कृति से जुड़े हुए महापुरुषों के नाम पर प्रवेश द्वार बनवाए जाएंगे इसमें भगवान श्री राम श्री कृष्णा राजा भोज राजा विक्रमादित्य और कई महापुरुषों के नाम पर प्रवेश द्वार होंगे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थल पर नमो ओपन करने का काम भी सरकार करेगी।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को देते हुए कहा कि, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया गया। इसमें सबसे प्रथम स्वच्छता अभियान का आयोजन रहा, स्वच्छता कर्मियों को उज्जैन में राष्ट्रपति ने मंच से सम्मानित किया था। साथ ही स्वच्छता कर्मियों को अनुकंपा नियुक्ति भी दी गई। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार समाज में जातिगत असामान्यताओं को दूर करने का प्रयास करेगी।
Comments (0)