लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक औप बीजेपी सासंद राकेश सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्ड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर जबलपुर के 4 शहरों के लिए नई उड़ान शुरु करने का मांग पत्र दिया। सासंद राकेश सिंह ने विमान सेवा का विस्तार करने के लिए जबलपुर से सूरत, कोलकाता, वाराणसी और जयपुर तथा रात्रि के समय दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान सेवा शुरु करने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सकारात्मक रुख रखते हुए शीघ्र इस दिशा में विचार करने का आश्वासन दिया है।
उड्ड्यन मंत्री को बताया कि जबलपुर में वायु सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है
सासंद राकेश सिंह ने उड्ड्यन मंत्री को बताया कि जबलपुर में वायु सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है और लंबे वक्त से जबलपुर से कोलकाता, सूरत और जयपुर के लिए उड़ान सेवा प्रारंभ करने की मांग की जा रही है। जबलपुर से बड़ी संख्या में व्यापारी औप पर्यटक इन शहरों में जाते हैं। यदि विमान सेवा प्रारंभ होगी तो ना केवल बड़ी संख्या में लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापार में बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़े-
मप्र को आज से नई 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात
जबलपुर विमानतल से देश के प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है
सासंद ने बताया कि वर्तमान में जबलपुर विमानतल से देश के प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है। जिनमें जबलपुर से दिल्ली, जबलपुर से मुंबई, जबलपुर से हैदराबाद, जबलपुर से बेंगलुरु, जबलपुर से पुणे, जबलपुर से इंदौर और जबलपुर से बिलासपुर के लिए उड़ान सेवा है। इसमें कई शहरों के लिए एक से अधिक उड़ाने उपलब्ध हैं। अब जबकि जबलपुर एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण किया जा रहा है। लगातार हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में यदि कोलकाता, सूरत, वाराणसी और जयपुर के लिए भी विमान सेवा प्रारंभ होती है तो निश्चित रुप से इसका लाभ जबलुपर के साथ सम्पूर्ण महाकोशल को मिलेगा।
Comments (0)