मध्य प्रदेश की पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनाम के तौर पर इंसेंटिव का ऐलान किया है। पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले शिवराज सिंह चौहान ने 1 करोड़ के इनाम का ऐलान किया है। खास बात ये है कि यदि किसी पंचायत तुनाव में सरपंच-पंच के सभी पदों पर अगर महिलाएं निर्विरोध निर्वाचित होती है तो उस पंचायत को 15 लाख का इनाम दिया जाएगा।
आपसी भाईचारे, प्रेम और समरसता में किसी भी तरह की कमी नहीं आए
मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल में इनामों की घोषणा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव उत्सव के समान हैं। इस विशाल आयोजन में आपसी भाईचारे, प्रेम और समरसता में किसी भी तरह की कमी नहीं आए, इसलिए निर्विरोध निर्वाचन को प्रोत्साहित किए जाने की जरुरत है एवं समरस पंचायतों और विकास की दृष्टि से आदर्श ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कार दिए जाएंगे। ऐसी ग्राम पंचायतें, जहां निर्विरोध और सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
पंचायत को 7 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी पंचायत में सरपंच अगर निर्विरोध रुप से किया जाता है तो उस पंचायत को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। संपूर्ण पंचायत मतलब समस्त पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होते है तो पंचायत को 7 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरपंच पद के लिए वर्तमान निर्वाचन और पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध रुप से होने पर पंचायत को 7 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़े- उत्तराखंड : ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर पर लगी रोक, बगैर अनुमति नहीं बजेंगे लाउड स्पीकर
महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रुप से होने पर पंचायत को 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पंचायत में सरपंच और पंच के पदों पर महिलाओं का निर्वाचन होता है तो पंचायत को 12 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह पंचायत में सरपंच और पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रुप से होने पर पंचायत को 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़े- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान, ग्वालियर-चंबल हिंसा के प्रकरण वापस होंगे
Comments (0)