अक्षय तृतीया के मौके पर परंपरागत रुप से देशभर में खरीदारी की जाती है। इस दिन छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले अक्ती तिहार के लिए गुड्डे- गुड़ियों का बाजार सजकर तैयार है। रायपुर में अक्षय तृतीया को लेकर बहुत उत्साह है। अक्षय तृतीया के मौके पर 3 मई को सामूहिक समेत अन्य विवाह का आयोजन होंगे। शादियों की खरीदी के लिए शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र के लोग बाजार में पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने अक्षय तृतीया को छत्तीसगढ़ में माटी दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की है।
2021 की दीपावली के बाद ये सबसे बड़ा अवसर है, जब बाजार में खूब रौनक है
पिछले सालों में कोरोना के चलते अक्षय तृतीया पर बड़े आयोजन नहीं हो सके। तीसरे साल 2022 में शादियों का अवसर मिला है। 2021 की दीपावली के बाद ये सबसे बड़ा अवसर है, जब बाजार में खूब रौनक है और दुकानकदार भी खुश नजर आ रहे हैं। धनतेरस में जिस तरह से सोना-चांदी, बतर्न खरीदना शुभ माना जाता है। कारोबारियों ने भी अक्षय तृतीया के लिए तैयारी कर रखी है।
ये भी पढे़-
अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छी खरीददारी की उम्मीद है
कोराना काल के बाद त्यौहारों से ही कारोबारियों की सारी उम्मीदें है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू का कहना है कि इस बार सोने-चांदी के भाव में उछाल जरुर है, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छी खरीददारी की उम्मीद है। क्योंकि पिछले दो सालों में कोरोना के संकट के चलते बाजार ठंडा था, लेकिन इस बार बाजार में रौनक दिखने लगी है। बता दें कि इसी तरह छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया को अक्ती तिहार के रुप में मनाया जाता है और यहां घरों में गुड्डे- गुड़ियों का पारम्परिक तरीके से पूरे साजो सामान के साथ विवाह कराया जाता है। जिसके लिए बच्चों के साथ खरीदी करने के लिए बड़े भी बाजार तक पहुंचे। रायपुर के आमापारा में सजे गुड्डे- गुड़ियों के बाजार में लोगों की काफी भीड़ सुबह से ही दिखाई दी।
Comments (0)