मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा शुरू की गई एक नई पहल की जिलेवासियों के साथ साथ अन्य लोग भी खूब सराहना कर रहे हैं। उनकी यह पहल न केवल आपसी विवाद को आगे बढ़ने से रोक रही है बल्कि मामूली विवादों का जल्द से जल्द निपटारा करके दो पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव को भी कम करने में मदद कर रही है।
अकसर देखा गया है कि जमीन संबंधी विवादों का निपटारा अगर समय रहते नहीं किया जाता तो कई बार इसी के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष की स्थिति बन जाती है। जिले में पहले कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें जमीनी विवाद के चलते कई लोगों की जान चली गई। इन मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से सिंगरौली पुलिस ने इस विशेष अभियान की शुरुआत की है।
सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का नाम आपका थाना आपके गांव है। जमीन से जुड़े मामूली विवादों में कोई बड़ी जनहानि न हो जाए इस बात को ध्यान में रखकर यह विशेष अभियान सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस अधिकारी जमीन विवाद से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए खुदगांवों तक जाते हैं। सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पहले दिन सरई और गढ़वा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जमीन संबंधी विवादों का निपटारा किया गया।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा शुरू की गई एक नई पहल की जिलेवासियों के साथ साथ अन्य लोग भी खूब सराहना कर रहे हैं।
Comments (0)