बजट में क्या मिला-
1- आज पेश किए गए बजट में उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है। सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान है। जिसके तहत उज्जैन समेत आसपास के 10 जिलों में विकास के कई कार्य किए जाएंगे।
2- इस बजट में सरकारी भर्तियों के लिए बड़ा प्रावधान किया है। अब MP में सरकारी भर्तियों की फीस कम की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार नई नीति बनाएगी।
3- मंदसौर , नीमच , सिवनी में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रावधान किया गया है।
4- प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूहों को भी अब राज्य सरकार बड़े बाजारों से जोड़ने का प्रयास करेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
5- बजट में अटल कृषि योजना के लिए 11 हजार 65 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
6- ई-विधान, ई-कैबिनेट, ई-विधान ऑफिस बनाने का प्रावधान भी बजट में किया जाएगा। इस योजना के तहत विधायकों को ई-विधायक ऑफिस के लिए 5 लाख रुपए दिएं जाएंगे। यह योजना कांग्रेस के विधायकों के लिए भी रहेगी।
7- मध्य प्रदेश में ई-बस योजना की शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत प्रदेश में 552 बसें चलेगी, यह बसें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और उज्जैन में चलाई जाएंगी।
8- लाड़ली लक्ष्मी, लाडली बहना के लिए 26560 करोड़ का प्रावधान। शिक्षा के लिए 22600 करोड़ का प्रावधान। खेल विभाग के लिए 586 करोड़ का प्रावधान। 22 नए ITI शुरू होंगे ,5 हज़ार से ज़्यादा सीटें बढ़ेंगी।
किसे मिला कितना पैसा -
शिक्षा का बजट 22 हजार 600 करोड़ रुपए
स्वास्थ्य का बजट 21 हजार 144 करोड़ रुपए
संस्कृति विभाग का बजट 1081 करोड़ रुपए
गोशाला के लिए 250 करोड़ रुपए का बजट
खेलों के लिए 586 करोड़ रुपए का बजट
तीर्थ दर्शन योजना पर 50 करोड़ रुपए का बजट
वन विभाग के लिए 4 हजार 725 करोड़ रुपए का बजट
Comments (0)