गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में विकास की अनेक सौगात दी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान 685 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया गया।
इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि फौजी जैसे देश के लिए काम करते है वैसे ही स्वच्छता कर्मी भी स्वच्छता के लिए काम करते हैं। 19 सितंबर को राष्ट्रपति ने उज्जैन में स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया। महात्मा गांधी ने आजादी से लेकर स्वचछता के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसमें सभी प्रकार के आयोजन किए गए।
गांधी और शास्त्री के आदर्शों को अपनाएं
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत ने स्वतंत्रता हासिल की, और लाल बहादुर शास्त्री ने कठिनाइयों के बावजूद महान ऊंचाइयां छुईं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की, जो दक्षिण एशियाई देशों में शांति का संदेश फैला रहे हैं, जिससे भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। उन्होंने गांधी और शास्त्री के सादगी और सेवा के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी।
इंदौर, भोपाल में बनेगी आधुनिक गौशालाएं
कार्यक्रम में उज्जैन के सफाई कर्मियों को 63 लाख 45 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वच्छता में स्टार रैकिंग चालू की। नगर निकायों में पुरस्कार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल में भी अत्याधुनिक गौशालाएं बनाई जाएगी। सीएम ने कहा कि 413 नगर निकायों में जल पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
हर पंचायत को विकास की योजना तैयार करना है
सीएम ने कहा कि पंचायतें लोकतांत्रिक व्यवस्था की सशक्त इकाई है। गांधी जयंती से केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से सबकी योजना सबका विकास शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य हर गांव और हर पंचायत को विकास की मुख्य धारा में लाना है। यह योजना गांव के समावेशी विकास का मॉडल बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पंचायत को विकास के अवसर मिलने वाले है। हर पंचायत को विकास की योजना तैयार करना है।
Comments (0)