मध्यप्रदेश में चर्चा में बना हुआ नर्सिंग घोटाले में जांच के बाद लगातार अब गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है। जहां एक दिन पहले नर्सिंग कॉलेज की तत्कालीन रजिस्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं अब छह और अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा ने दिया है।
आयुक्त लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा ने बताया है, सत्र 2021-22 में कुल 10 नर्सिंग महाविद्यालयों को नियम विरूद्ध तरीके से सत्र 2021-22 हेतु मान्यता प्रदान की गई थी। जो कि बाद में विभिन्न कारणों से मापदण्डों के अनुरूप न होने से निरस्त की गई। उन 10 नर्सिंग संस्थाओं में से आठ नर्सिंग संस्थाओं को निरीक्षणकर्ताओं की प्रतिकूल निरीक्षण रिपोर्ट के बावजूद तत्कालिक रजिस्ट्रार द्वारा मान्यता नियम, 2018 के विपरीत नियम विरूद्ध मान्यता प्रदान की गई। इस संबंध में तत्कालिक रजिस्ट्रार को सेवा से बर्खास्त किया गया है।
नर्सिंग संस्थाओं के निरीक्षण में गड़बड़ी करने वाले विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके निर्देश आयुक्त लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग ने दिया है।
Comments (0)