मध्य प्रदेश के ग्वालियर के माधवराव सिंधिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को टी-20 सीरीज के पहले मैच की सुरक्षा में 11 जिलों की पुलिस तैनात होगी।
2 अक्टूबर को ग्लालियर आएंगी टीमें
भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा का घेरा काफी कसा रहेगा। दोनों टीम और मैच की सुरक्षा के लिए 11 जिलों से 714 पुलिस अधिकारी और जवान बुलाए गए हैं। दोनों टीम 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रही है। उनसे पहले मंगलवार शाम तक यह बल ग्वालियर पहुंचेगा। दरअसल पुलिस को सबसे बड़ा खुटका मैच का विरोध करने वालों से है।
11 जिलों की पुलिस रहेगी तैनात
इंदौर, भोपाल, राजगढ़, सागर, टीकमगढ, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर से 17 निरीक्षक, 66 उपनिरीक्षक, 404 हवलदार और सिपाही, 19 महिला उपनिरीक्षक, सूबेदार, 80 एएसआई ,हवलदार,सिपाही समेत यातायात के 137 एएसआई, एसआई समेत हवलदार और सिपाही तैनात होंगे।
Comments (0)