प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खेल, गायन व वादन के लिए प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक पद पर अगस्त में चयन परीक्षा होगी। इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित हुए हैं। इस साल के अंत तक इनकी भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।
इसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा,प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट, समूह-3 उपयंत्री एवं अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा, प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर सहित समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होगी।
ईएसबी के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार सभी परीक्षा को लेकर ईएसबी ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में है। भर्ती परीक्षाओं की निगरानी के लिए दो एजेंसियां नियुक्त की जा रही है। एक एजेंसी ऑनलाइन परीक्षा कराएगी तो दूसरी परीक्षा कराने वाली एजेंसी पर निगरानी रखेगी।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खेल, गायन व वादन के लिए प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक पद पर अगस्त में चयन परीक्षा होगी। इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित हुए हैं। इस साल के अंत तक इनकी भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।
Comments (0)