एमपी के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह बिजली अधिकारियों पर भड़क उठे। उन्होंने बिजली अफसरों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान कांग्रेस नेता ने डीई पर महिलाओं से अव्यवहार को लेकर नाराजगी भी जताई है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि, डीई साबह आपके खिलाफ बहुत शिकायत आ रही है, कोई सुनवाई नहीं कर रहे हो, ये अंहकार है, आप जनता के सेवक हो।
महिलाओं ने जयवर्धन सिंह से बिजली बिल को लेकर शिकायत की
आपको बता दें कि, मंगलवार को पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह रुठियाई कस्बे के दौरे पर पहुंचे। जहां महिलाओं ने उनसे बिजली बिल को लेकर शिकायत की। इसके बाद जयवर्धन सिंह महिलाओं को लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे। कांग्रेस विधायक ने मौके पर डीई को भी बुला लिया। इस दौरान सिंह ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जयवर्धन ने डीई पर महिलाओं से अव्यवहार को लेकर नाराजगी भी जताई है।
जेई साहब ये अंहकार है
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि, जेई साहब ये अंहकार है, आप जनता के सेवक हो। आपके खिलाफ बहुत शिकायतें आ रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं करते हो। वहीं डीई से बोले कि, लोड कम है, इसके बावजूद भारी भरकम बिल आ रहे हैं। बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर महिलाओं में भी भारी गुस्सा देखने को मिला।
Comments (0)