प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह ही तुलसी सिलावट मंच पर टहलते हुए भाषण देते दिखाई दिए। वहीं उन्होंने मंच से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल के समर्थन में वोट मांगते हुए अपने भाषण में करीब 20 बार कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है। वहीं इस दौरान तुलसी सिलावट ने करीब 5 से 6 बार प्रत्याशी गजेंद्र पटेल का हाथ पकड़ कर उन्हें खड़ा करवाया और उनके समर्थन में जनता से वोट मांगा। जिसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान खत्म कर देगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी संविधान के दायरे में रहकर ही सब काम कर रही है और इस बार यह 400 के आंकड़े को पार करेगी।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति समाज के सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री तुलसी राम सिलावट भी पहुंचे
Comments (0)