उप्र में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर चुकी बीजेपी ने अब मिशन 2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वहीं मप्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी केंद्रीय विधानसभा चुनाव को लेकर भी केंद्रीय नेतृत्व ने कमान अपने हाथों में ले ली है। गुरुवार यानी कल राजधानी में बीजेपी मुख्यालय में हुई बीजेपी कोर ग्रुप की मैराथन बैठक में सरकार के कामकाज की समीक्षा के साथ मिशन 2023 की रणनीति पर मंथन किया गया। वहीं जेपी नड्डा ने 2023 के राज्य विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए मप्र कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की।
2023 के आम चुनावों के लिए अपनी तैयारी शुरू करते हुए बीजेपी ने उन बूथों को मजबूत करने के लिए एक टीम का गठन किया है। जहां पार्टी का ज्यादा प्रभुत्व नहीं है। बीजेपी 2023 चुनाव से पहले हर उन जगहों के लोगों तक पहुंचना है जहां बीजेपी की पकड़ अन्य पार्टी से कम है।
ये भी पढ़े- देश में पहला अभियान, मप्र के IFS अफसर लेंगे पौधों को गोद
बीजेपी ने चुनाव से पहले देश के लगभग 74,000 बूथों को अपना लक्ष्य बनाया है, जहां उन्हें अपनी पकड़ मजबूत करनी है और जमीनी स्तर पर जगह बनानी है। इनमें कई ऐसी जगहें हैं, जहां पार्टी अब तक जीत नहीं पाई है।
इस अभियान की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। हालांकि इस अभियान की शुरुआत कब होगी अभी तक इसकी तारीख तय नहीं की गई है। इस अभियान में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। पार्टी ने अभियान शुरू होने की तारीख से 3 महीने की समय सीमा तय की है। वहीं सूत्रों के अनुसार, पूरे देश से सांसदों को अभियान में शामिल करने का काम चल रहा है। सासंदों के अलावा, सभी राज्य इकाइयों के बीजेपी प्रमुखों और जिलाध्यक्षों को अभियान में भूमिका दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के इस कार्यक्रम को 3 स्टेज में चलाने की योजना बीजेपी बना रही है। पहले चरण में टीम का गठन किया जाएगा। दूसरे चरण में मजबूत किए जाने बूथों की पहचान की जाएगी। तीसरे चरण में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि अभियान के तहत ज्यादा से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले आज, जेपी नड्डा ने 2023 के राज्य विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए मप्र कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षा की।
Comments (0)