CG NEWS : अपने मोबाईल, ज्वेलरी, पैसा आदि चोरी करते है यह तो सूना होगा। लेकिन क्या अपने यह कभी सूना है की कोई मेकअप कराने के लिए चोरी भी की हो। मेकअप करने का शौक तो सबको होता है लेकिन क्या आप सोच सकते है की ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने के शौक के लिए कोई किसी के घर में जाकर चोरी भी कर सकता है। रायपुर जिले के धरसींवा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने के शौक के लिए पड़ोसी के घर से पैसे चोरी कर ली. मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है बताया जा रहा है कि, महिला ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने के शौक को पूरा करने के लिए करीब डेढ़ माह पहले पड़ोसी के घर में घुस अलमारी में रखे 45 हजार रुपये को पार कर दिया। हालांकि अलमारी से पैसे चोरी करते महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हाे रहा है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर करीब डेढ माह बाद महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
MP/CG
Comments (0)