आज यानी की सोमवार 8 तारीख 2024 को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 7 समितियों के अध्यक्षों का ऐलान किया है। पार्टी ने 7 बड़ी समितियों की जिम्मेदारी दिग्गजों को दी है। आपको बता दें कि, कांग्रेस को मजबूत करने वाली समितियों की निगरानी प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे।
कांग्रेस ने इन नेताओं को दी जिम्मेदारी
1. विचारधार और प्रशिक्षण समिति, मीनाक्षी नटराजन, पूर्व सांसद
2. संगठन की मजबूती विस्तार सहभागिता और समन्वय समिति, दिग्विजय सिंह,पूर्व CM
3. कार्यक्रम क्रियान्वयन निगरानी समिति, विवेक तनखा,राज्यसभा सांसद
4. मोर्चा संगठन मजबूत, अरुण यादव, पूर्व पीसीसी चीफ
5. संगठन पारदर्शिता और अनुशासन, अजय सिंह,पूर्व नेता प्रतिपक्ष
6. महिला भागीदारी और कोर वोट बैंक, उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष
7. संसाधन समिति, अशोक सिंह, राज्यसभा सांसद
Comments (0)