छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा वन्यजीव अभयारण्य में करंट की चपेट में आने से एक बाघ की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले के सामने आने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक वन कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में एक बाघ की मौत का मामला आया है। बाघ की मौत करंट लगने से हुई है। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है।
Comments (0)