छत्तीसगढ़। डॉक्टरों ने मरीज के पेट से एक किलो पथरी निकाली है। युवक पेट दर्द और पेशाब में जलन की वजह से काफी परेशान था। ये ऑपरेशन बिलासपुर सिम्स के डॉक्टर्स ने किया है। डॉक्टर्स के अनुसार, मरीज 6 महीने से पेट दर्द और पेशाब में जलन को लेकर परेशान था और उसे दूसरी शारीरिक समस्याएं भी शुरू हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- आज जारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट, जाने पूरी डिटेल
इसके बाद ही अस्पताल के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के विशेषज्ञों ने इसकी जांच शुरू की। इसमें पाया गया कि उसके पेट में पथरी हो गई है। सर्जरी कर पथरी को निकाला। डॉक्टर्स ने बताया कि सर्जरी में काफी दिक्कत हुई।
सिम्स के डॉक्टर्स के अनुसार, पेंड्रा के रहने वाले मालिक रजक पिता बज्जू रजक उम्र 31 साल काफी दिनों से पेट की समस्या से जूझ रहा था और अक्सर पेशाब करने में भी उसे दिक्कत महसूस होती थी। उन्होंने क्षेत्र के पास के डॉक्टर्स से मुलाकात की, लेकिन वे कुछ ऐसा नहीं कर पाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके। इसके बाद उन्होंने सिम्स के डॉक्टर्स से मुलाकात की।
इस ऑपरेशन को करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे केस कम ही आते हैं। जिसमें किसी इंसान के शरीर से 1 किलो की पथरी निकले। आमतौर पर इसका वजन 200 से 300 ग्राम ही होता है। लेकिन किलोभर की पथरी में सर्जरी के दौरान उसे पेट से निकालने में काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ता है। हालांकि ऑपरेशन के बाद अब मरीज स्वस्थ बताया जा रहा है और अस्पताल से जल्द ही उन्हें छुट्टी दिए जाने की तैयारी है।
Comments (0)