CG NEWS : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार की नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही के बाद सुकमा इलाके में सक्रिय दो नक्सलियों ने तेलंगाना में सरेंडर किया है। मिल रही जानकारी के अनुसार इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। दोनों ने भद्रादि कोत्तागुडम पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं।बता दें कि ये दोनों नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी में पिछले 13 सालों से सक्रिय थे। आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सली पोडियम इदुमैया उर्फ हरीश और उइके मुथ्यालक्का है। ये दोनों नेमलागुड़ा के रहने वाले थे। साल 2011 से नक्सल संगठन के साथ जुड़कर काम कर रहे थे। छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर के डर से हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौट आए हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सलातोंग इलाके में मुठभेड़ हुई है। जवानों को पेसेलपाड़ के जंगल और पहाड़ियों में नक्सली होने की सूचना मिली थी जिसके बाद DRG और कोबरा 208-204 बटालियन के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले हुए थे।
Read More: CG NEWS : कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने “होम वोटिंग मतदान रथ” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Comments (0)