Bhopal: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर आज मण्डल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों नें मतदाता जागरूकता की शपथ लेते हुए कहा कि- "हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।" बता दें कि 25 जनवरी को भोपाल मण्डल के सभी स्टेशनों, डिपो कार्यालयों में नामित अधिकारियों, स्टेशन/डिपो प्रभारियों द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
बीना स्टेशन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
साथ ही आपको बता दें कि बीना स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत मण्डल को 1,54,360 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में दिनांक आज मंडल के बीना स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री पंकज कुमार दुबे की निगरानी में 19 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से चलाये गये इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 17 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर आज मण्डल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों नें मतदाता जागरूकता की शपथ लेते हुए ये बात कही।
Comments (0)