4 मई से शुरु होने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा वार दौरे की शुरुआत बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र से होने जा रही है। वो लगातार सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले की 8 सीटों पर मैराथन का दौरा करेंगे। इस दौरान सरकार के कामकाज के साथ मिशन 2023 के लिए नब्ज टटोलेंगे। यहां की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है।
सीएम लोगों से सरकार के कामकाज के साथ विधायकों का भी फीडबैक लेंगे
सीएम के दौरे को लेकर सभी सीटों पर व्यापक तैयारी की गई है। बुधवार को सामरी विधानसभा क्षेत्र में सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा। ये छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके पर स्थित राज्य का अंतिम छोर है। इस दौरान सीएम लोगों से सरकार के कामकाज के साथ विधायकों का भी फीडबैक लेंगे। हर विधानसभा सूट पर विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार हुआ है। सीएम अपने दौरे में विधानसभा के किन्हीं 3 गांवों में अचानक पहुंचेंगे और रात भी उसी विधानसभा में गुजारेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र के प्रमुख लोगों के अलावा अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। अगले दिन सीएम दूसरे विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम विधानसभा में किस गांव में जाएंगे, ये किसी को पती नहीं है
सीएम के दौरे को लेकर सभी सीटों पर व्यापक तैयारी की गई है। सीएम विधानसभा में किस गांव में जाएंगे, ये किसी को पती नहीं है। गांवो में गोठानों के अलावा आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर फोकस किया गया है। सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।
ये भी पढ़े-
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को भारत ने की 23 हजार करोड़ रुपये की मददॉ
उनकी ओर से की जाने वाली घोषणाओं पर तत्काल अमल किया जाएगा
अफसरों को कहा कि सीएम की मंशा है कि क्षेत्र में जनता की मांग, समस्या, जन शिकायत पर कार्यवाही और उनकी ओर से की जाने वाली घोषणाओं पर तत्काल अमल किया जाएगा। इसकी जानकारी सचिवालय को भेजी जाए।
ये भी पढ़े-
मस्क की घोषणा, अब Twitter के यूज पर कॉमर्शियल और सरकारी यूजर्स को देने होंगे पैसे
Comments (0)