उज्जैन के बाद ओंकारेश्वर को भी धार्मिक पर्यटन नगरी की तरह विकसित किया जा रहा है। यहां शंकराचार्य की बड़ी प्रतिमा लगाई गई है और एकात्मधाम भी बन चुका है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि नर्मदा नदी पर आइकोनिक ब्रिज की मांग हमने केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा से की थी। यह ब्रिज सुविधानजक तो होगा ही साथ में अपनी डिजाइन, सजावट और विद्युत सज्जा के कारण पर्यटकों के आकर्षक का केंद्र भी होगा। मल्होत्रा ने इंदौर में चल रहे प्रोजेक्टों को गति लाने के निर्देश दिए।
यह ब्रिज सुविधानजक तो होगा ही साथ में अपनी डिजाइन, सजावट और विद्युत सज्जा के कारण पर्यटकों के आकर्षक का केंद्र भी होगा।
Comments (0)