छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आखिरी वक्त में धीरेंद्र शाह इनावती को प्रत्याशी बनाकर नया दांव खेला है। धीरेंद्र शाह गुरुवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस से पहले बीजेपी के कमलेश शाह और गोंगपा के भलावी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। गोंगपा के मैदान में आने से अमरवाड़ा उपचुनाव त्रिकोणीय होता दिख रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में दिखेगा शक्ति प्रदर्शन
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन को पार्टी के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह पहला उपचुनाव होने जा रहा है। जहां कांग्रेस पूरा दम लगाती दिख रही है। कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह इनावती के नामांकन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहेंगे। दोपहर 12 बजे सभी नेता कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराने जाएंगे। इस दौरान पार्टी की तरफ से एक सभा का भी आयोजन किया गया है।Read More: मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Comments (0)