इंदौर
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो रही हैं। महीनेभर पहले ही माशिमं द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई थी। इसके अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के ठीक एक घंटा पहले यानी सुबह 8 बजे केंद्र और 8.30 बजे कक्षा में पहुंचना होगा। इसके साथ ही गत वर्ष की तरह ही प्रश्न पत्र चार सेट में ही आएंगे। प्रश्न पत्र कम समय में हल करने पर भी दो घंटे से पहले परीक्षार्थी को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।
बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन बाद से शुरू होना है। इस बार परीक्षा के लिए जिले में 137 केंद्र बनाए गए हैं। हर साल कुछ केंद्रों पर टेंट हाउस आदि से फर्नीचर किराए पर लिए जाते थे, लेकिन इस बार माशिमं ने साफ कर दिया है कि किसी भी केंद्र पर किराए से फर्नीचर नहीं लगाया जाएगा। फर्नीचर की व्यवस्था कलेक्टर द्वारा की जाएगी। नकल रोकने के लिए केंद्रों पर एक नकल पेटी भी रखना होगी, जिसमें परीक्षार्थी स्वेच्छा से गाइड, पर्ची आदि डाल सकेंगे। बाहरी व्यक्ति अंदर न आए, इसलिए केंद्र पर आने-जाने का एक ही गेट होगा।
केंद्र पर रखी पेटी में रखना होंगे मोबाइल
परीक्षा केंद्र में कलेक्टर प्रतिनिधि और निरीक्षण दल के अलावा अन्य किसी को भी मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष सहित सभी के मोबाइल फोन अलमारी में रखकर अलमारी सील कर दी जाएगी। परिक्षार्थियों अपने साथ लाए गए मोबाइल केंद्र पर रखी पेटी में रखेंगे।
चार सेट में आएंगे प्रश्न पत्र
जानकारी के अनुसार केंद्रों पर जो प्रश्र पत्र जारी किए जाएंगे, वे चार सेट में होंगे। हर एक छात्र को अल्टरनेट सेट दिया जाएगा। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्रों को अलग-अलग रंग के लिफाफों में रखा जाएगा। 10वीं के लिए नीला और 12वीं के प्रश्न पत्रों के लिए गहरा हरा रंग रहेगा।
तो नहीं मिलेगा प्रश्न पत्र
नए दिशा निर्देश के अनुसार केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी पेपर शुरू होने के दो घंटे बाद ही बाहर जा पाएंगे। ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी को बिना प्रश्न पत्र के ही बाहर जाना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार परीक्षार्थी प्रश्न पत्र के साथ जल्दी बाहर आकर उसे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सर्कुलेट कर देते है, जिससे नकल होने की आशंका बढ़ जाती है।
Comments (0)