पंजीयन महानिरीक्षक ने जिला पंजीयक व उप पंजीयकों की वर्चुअल बैठक ली। जिलों में पहुंची गाइड लाइन बढ़ोतरी के कुछ प्रस्ताव स्वीकार कर लिए और कुछ अस्वीकार करते हुए फिर से रेट तय करने के निर्देश दिए है। ग्वालियर से 270 लोकेशन पर बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया। आपत्तियां करते हुए मुख्यालय ने 25 लोकेशन और बताई हैं, जिन पर बढ़ोतरी करनी है।
दो दिन के भीतर गाइड लाइन को फाइनल कर जिला मूल्यांकन समिति में ले जाना होगा। एक हफ्ते के भीतर जिला मूल्यांकन समिति से पास कराकर भोपाल भेजना होगा। दीपावली से पहले गाइड लाइन की बढ़ोतरी लोगों को झटका दे सकती है। दीपावली पर सबसे ज्यादा रजिस्ट्री होंगी। त्योहार में गाइड लाइन लोगों की जेब ढीली कर सकती है। ग्वालियर में 300 लोकेशन पर गाइड लाइन बढ़ेगी। 10 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी आएगी।
ग्वालियर से 270 लोकेशन पर बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया। आपत्तियां करते हुए मुख्यालय ने 25 लोकेशन और बताई हैं, जिन पर बढ़ोतरी करनी है
Comments (0)