भोपाल: राजधानी भोपाल नगर निगम का बजट आज पेश होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण 3 महीने पहले अनुपूरक बजट पेश होने के बाद अब शहर सरकार पूरा बजट पेश करेगी। लेकिन इसमें प्रॉपर्टी, पानी या मनोरंजन टैक्स नहीं बढ़ेगा। जानकारी के अनुसार, यह बजट बजट 2,200 करोड़ का होगा। जबकि बजट में नमो उपवन समेत कई वादे किए जा सकते हैं। हालांकि, विपक्ष ने पीएम आवास समेत कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाई है। इसे लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्षदों की बैठक भी हुई। इधर, तैयारी का जायजा लेने के लिए नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी पहुंचे थे।
राजधानी भोपाल नगर निगम का बजट आज पेश होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण 3 महीने पहले अनुपूरक बजट पेश होने के बाद अब शहर सरकार पूरा बजट पेश करेगी।
Comments (0)