लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के दिग्गज ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। लगातार चुनावी सभाओं में हुंकार भर कर वोट बैंक साधने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में कल यानी आज सीएम डॉ. मोहन यादव उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज विभिन्न कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे।
विष्णुदत्त शर्मा मुरैना दौरे पर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज मुरैना लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। वीडी शर्मा सुबह 11 बजे जौरा के रावत गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे अंबाह के रतन वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन और शाम 5.30 बजे मुरैना के राधिका होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
शिवराज सिंह चौहान विदिशा दौरे पर
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांची विधानसभा में आयोजित विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी तहर लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह कल भोपाल प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठकों में शामिल होंगे।
सिंधिया अशोकनगर प्रवास पर रहेंगे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अशोकनगर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वो अथाईखेड़ा में नुक्कड़ सभा और अशोकनगर में व्यापारी संघ की बैठक को संबोधित करेंगे। इसी तरह केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल कल गुना, ग्वालियर, भिंड और मुरैना लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री दोपहर 12.15 बजे गुना लोकसभा की पिछोर विधानसभा के बस स्टैंड पर आयोजित जनसभा, दोपहर 1.45 बजे ग्वालियर लोकसभा के डबरा में आयोजित जनसभा, दोपहर 3.15 बजे भिंड लोकसभा के मेंहगांव में आयोजित जनसभा और शाम 4.30 बजे मुरैना लोकसभा क्षेत्र के पोरसा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
Comments (0)