भोपाल। मप्र में कांग्रेस के 6 महीने पहले टिकट देने के दावे पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस का कोई नेता न तो दिल्ली में हैं, न ही मप्र में है। कांग्रेस में अभी इस बात की लड़ाई चल रही है कि, किसका कुर्ता ज्यादा सफेद है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक पाठक ने की गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की जमकर प्रशंसा
पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने को लेकर मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। अगर 10 पैसे भी बढ़ते हैं, तो राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के नेता हमलावर हो जाते हैं, लेकिन दाम घटने पर एक भी ट्वीट नहीं आया। हमारी सरकार ने लगातार दाम कम किए हैं, हमारी सरकार ने जनता के हित में काम किए हैं।
ये भी पढ़ें- अब न सहेंगे, कह कर रहेंगे, नर्मदा नहीं तो वोट नहीं
बता दें मप्र कांग्रेस विधायक दल में बड़ा फैसला लिया गया था। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने कहा था कि हमारी राय बनी है, जिन सीटों पर अभी विरोधी दल के विधायक हैं, वहां 6 महीने पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे। संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, अब महीनों से पहले ही अपने उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही कार्यकर्ताओं को 27% टिकट देकर पूर्ति करेगी।
Comments (0)