मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, अरुण साव पीसी में मौजूद रहे।
विष्णु देव साय ने कहा हमारी सरकार गांव, गरीब, सेवा सुशासन के तौर पर इसे मना रही है। मोदी जी के नेतृत्व में हर दृष्टिकोण से हो रहा विकास। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी जी के कार्यकाल का 8 साल पूरे होने पर देशव्यापी अभियान। मोदी सरकार की हर योजना का केंद्र बिंदु गरीब रहा। मोदी जी का उद्देश्य है, कि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो, तकनीकी विकास हो, विभिन्न योजनाओं के माध्यम गांव गरीब का विकास हो।
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐलान, भूलन द मेज फिल्म की मीडिया कर्मियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी
छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार आने के बाद क्या लाभ मिला। मोदी जी पीएम के रूप में उन योजनाओं का समाधान ढूंढा ,जो पहले केंद्र और राज्य के तालमेल के अभाव में पूरी नहीं हो पा रही हैं। केंद्र से राज्य को मिलने वाली केन्द्रीय कर में हिस्सा पहले 32 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया।
ये भी पढ़े- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा कांग्रेस पर तंज, बोले – काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 9 हजार करोड़ रुपए के विकास योजनाओं का शिलान्यास किए ,साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग करने पर 1 लाख करोड़ की सड़क योजना देने की बात कही। नल जल योजना, किसान सम्मान, पीएम आवास, उज्जवला गैस योजना समेत अनेक योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ को बढ़ी राशि उपलब्ध करा रही हैं।
ये भी पढ़े- ग्वालियर : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक, जीत के लिए मंथन
Comments (0)