1992 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन देव को छत्तीसगढ़ में डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। गृह विभाग ने उनकी पदोन्नति का आदेश जारी किया है। वर्तमान में, पवन देव पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रमुख हैं। उनकी पदोन्नति का लाभ 2 जुलाई 2024 से लागू होगा।
पवन देव के प्रमोशन का लिफाफा खुला
बता दें कि डीजीपी अशोक जुनेजा के बाद पवन देव सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के साथ पवन देव के प्रमोशन के लिए भी डीपीसी हुई थी, लेकिन एक पुराने मामले के कारण उनका प्रमोशन रुका हुआ था। बाद में, मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद उनका प्रमोशन का लिफाफा खोला गया और अब उन्हें डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। पवन देव पिछले पांच वर्षों से पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं।
Comments (0)