CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की डीडी सिंह को तत्काल हटाने की मांग जोर पकड़ते दिख रही है। जिसकी शिकायत सीएम विष्णुदेव साय तक पहुंच चुकी है। कभी भी सरकार कोई ठोस निर्णय ले सकती है। सरकार बदलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की कमान संभाल रहे संविदा अधिकारी डीडी सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की 22 जनवरी को दुकानें रहेंगी बंद....
उन्हें हटाने के लिए पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने मोर्चा खोला ही हुआ है। अब राज्य प्रशासनिक सेवा के अलग-अलग जिलों के अफसर भी उनकी नियुक्ति रद्द कर नियमित अफसर को सामान्य प्रशासन विभाग का कमान सौंपने की मांग को लेकर लामबंद होने लगे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की सूरजपुर, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर-रामानुजगंज, बेमेतरा, जशपुर, मुंगेली, सक्ती, रायपुर, नारायणपुर इकाई ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर डीडी सिंह को हटाने की मांग की है।
Comments (0)