BHOPAL NEWS : भीषण गर्मी की मार झेल चुके मध्य प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर है कि, इस बार मौसम विभाग ने प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावनाएं जताई है। हालांकि राहत की यह बरसात हर बार आम लोगों के लिए मुसीबत का सबक बन जाती है।
जलमग्न सड़के नदी नालों में पानी का भराव और जर्जर इमारतें कहीं ना कहीं मध्य और निम्न वर्ग परिवार के लोगों के लिए आफत खड़ी कर देती हैं। भोपाल की प्रथम नागरिक महापौर मालती राय से जब इस बारे में चर्चा की गई तो उनका कहना है कि, नगर निगम द्वारा वह सभी प्रयास किया जा चुके हैं जिससे जल भराव की स्थिति ना बने।
महापौर मालती राय ने आम जनता से भी अपील की है कि, उनके घरों के आसपास यदि नालियों में कोई रुकावट हो तो वह उसे निगम में शिकायत कर साफ करवा लें ताकि की जल भराव की स्थिति ना हो और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Comments (0)