छिंदवाड़ा, जिले की पुलिस सायबर सेल टीम ने एक बार पुन: गुम मोबाइल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर 67 लाख 11 हजार रुपए कीमत के 401 मोबाइल ढूंढ निकाले है। इन 401 लोगों को अपने मोबाइल लेने के लिए पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम बुलाया गया था जहां पर अपने गुम मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे तथा उन्होंने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व सायबर टीम का धन्यवाद किया। कुछ महीनों में पुलिस को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। शिकायत पर सायबर सेल की टीम ने गुम मोबाइल को तकनीकी सहायता से ट्रेस किया तथा उनके मालिकों तक पहुंचाया। पुलिस ने मोबाइल जिला, अन्य जिले व अन्य राज्य से बरामद किए है।
अपना गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान, पुलिस कंट्रोल रुम से किया गया वितरण
Comments (0)