एशिया में सबसे बड़ा लोहे का कारखाना भिलाई स्टील प्लांट का एक और योगदान शामिल हो गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र अब तक आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत चल रहे कई प्रोजेक्ट्स में स्टील की आपूर्ति कर चुका है। इसी कड़ी में इस बार भिलाई स्टील प्लांट ने दो स्वदेशी नौसेना युद्धपोतों आईएनएस सूरत और उदयगिरि के लिए विशेष स्टील भेजा है।
सेल के निरंतर प्रयासों की दिशा में एक और जरुरी कदम
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने स्वदेशी नौसेना युद्धपोतों आईएनएस उदयगिरी और सूरत के लिए 4300 टन विशेष स्टील की आपूर्ति की है। सेल की तरफ से आपूर्ति किए जाने वाले स्टील में डीएमआर 246 ग्रेड प्लेट्स और एचआर शीट्स शामिल हैं। स्टील की पूरी मात्रा सेल के बोकारो, भिलाई और राउरकेला इस्पात संयंत्रों से सप्लाई की गई है। सेल के निरंतर प्रयासों की दिशा में एक और जरुरी कदम है।
ये भी पढ़े- हफ्ते के पहले दिन बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 54,459 पर, निफ्टी 16,316 पर खुला
एशिया में सबसे बड़े संयत्र का स्टील देश के बड़े प्रोजेक्टों में इस्तेमाल किया जा रहा है
आपको बता दें कि भिलाई इस्पात संयत्र से निकलने वाला स्टील खास तरह का है। भूकंप के समय मजबूती से खड़ा सहने की क्षमता रखता है। एशिया में सबसे बड़े संयत्र का स्टील देश के बड़े प्रोजेक्टों में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसस पहले भी भिलाई इस्पात संयत्र आईएनएस विक्रांतस आईएनएस कमोर्टा सहित भारत की विभिन्न रक्षा परियोजनाओं के लिए विशेष गुणवत्ता वाले स्टील की आपूर्ति कर चुका है।
ये भी पढ़े- मंकीपॉक्स को लेकर एमपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी, विदेश से लौटे यात्रियों की विशेष निगरानी के निर्देश
Comments (0)