मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम कराए जाएंगे कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दी है। इसके आलावा कैबिनेट में ये भी फैसला हुआ है कि अब सभी निगम मंडलों में प्रमुख सचिव की जगह प्रभारी मंत्री अध्यक्ष होंगे।
धूमधाम से मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन
कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयर्गीय ने बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि 17 सितंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और हर साल मध्यप्रदेश में पीएम मोदी का जन्मदिन पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। हालांकि इस बार मध्य प्रदेश सरकार “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान ” की शुरुआत करेगी। इसके अलावा 17 सितंबर से 2 अक्टूर तक कार्यक्रम कई आयोजित किए जाएंगे जिनमें युवाओं के लिए मैराथन, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता और महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता शामिल हैं।
बैठक में लिए गए अन्य फैसले
प्रदेश में जिलों का सीमांकन किया जाएगा जिसके लिए प्रभारी मंत्री भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या को देखते हुए सुझाव देंगे और जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। पुनर्गठन आयोग को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
उज्जैन की शिप्रा नदी में पानी की मात्रा को पर्याप्त करने के लिए 614 करोड़ की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है।
बोकरीखेड़ा जलाशय में किसानों की मांग को देखते हुए योजना के तहत 2940 हेक्टेयर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कैबिनेट में बीड़ी उद्योग को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य प्रदेश में तेंदूपत्ता की पर्याप्त मात्रा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न होगा।
Comments (0)