मध्यप्रदेश में 13 जून से CM राइज स्कूल शुरू होने जा रहे है। स्कूल खोलने की तैयारियां भी पूरी हो गई है। प्राइवेट स्कूलो की तर्ज पर बने सर्वसुविधा युक्त सीएम राइस स्कूलों में बच्चों की सुविधाओं का खासा ख्याल रखा गया है।
खास बात यह है कि पूरा स्कूल सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा
बच्चों की मानसिक और फिजिकल एक्टिविटिस को ध्यान में रखते हुए टेबल और कुर्सी भी खास डिजाइन के हैं। खास बात यह है कि पूरा स्कूल सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। स्कूल में बच्चों के लिए मेडिकल रूम, स्पोर्ट्स रूम, योगा आदि के लिए ओपन स्पेश, आउड डोर प्ले मैदान, कम्प्यूटर रूम, स्मार्ट क्लास, डिजिटल ब्लैक बोर्ड, म्यूजिक रूम, लाइब्रेरी की भी व्यवस्था है। ये स्कूल सीएम शिवराज का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
ये भी पढ़े- उत्तराखंड में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मुकुल थौलधार ने किया टॉप
छात्रों को प्री-प्राइमरी और हायर सेकेंडरी लेवल पर सी.बी.एस.ई बोर्ड जैसी शिक्षा मिल सके
इस प्रकार के सीएम राइज स्कूल पूरे प्रदेश में खोले जाने की योजना है। मध्य प्रदेश के छात्रों को प्री-प्राइमरी और हायर सेकेंडरी लेवल पर सी.बी.एस.ई बोर्ड जैसी शिक्षा मिल सके। इसलिए सीएम राइज स्कूलों को खोला जा रहा है। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्तियां परीक्षा के जरिए की गई है। ये स्कूल जिला, विकासखंड, संकुल और ग्रामों के समूह स्तरों पर खोले जाने की भी योजना है। भोपाल के जहांगीराबाद स्थित रशीदिया स्कूल में बने सीएम राइस स्कूल का जायजा लिया ।
ये भी पढे़- हाईकोर्ट की फटकार के बाद भगवंत मान सरकार ने VVIP की सुरक्षा बहाल करने का लिया फैसला
Comments (0)