लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एमपी में बीजेपी एक्टिव मोड में है।एमपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए संगठन में कसावट शुरू कर दी है। पार्टी ने कई जिलो के जिलाध्यक्ष बदल दिए हैं। एमपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चार जिलों के अध्यक्ष बदल दिए है। बालाघाट में पूर्व मंत्री रामकिशोर कांवरे को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
चार जिलों में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त
बीजेपी ने प्रदेश के चार जिलों में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। इनमें बालाघाट में पूर्व मंत्री रामकिशोर कांवरे को जिलाध्यक्ष बनाया गया है जबकि बुरहानपुर में मनोज भाने को ये जिम्मेदारी दी गई है। रतलाम में प्रदीप उपाध्याय और छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम को बीजेपी ने नया जिला अध्यक्ष बनाया है।
बीजेपी के सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन में कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी के एमपी ऑफिस में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इन 4 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए है। पार्टी के प्रदेश महासचिव और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।
Comments (0)