मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर तहसील में रेत माफिया के ठिकाने पर जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने छापेमार कार्रवाई की है। कलेक्टर ने अवैध रेत से भरे ट्रक पकड़े हैं। एक ड्राइवर को छोड़ बाकी सब अपने - अपने ट्रक को छोडकर फरार हो गए। कलेक्टर ने रेत के बडेइ भंडारण पर भी कार्रवाई की है। बड़ी संख्या में रेत भी जब्त कर पोकलेन मशीन और जेसीबी मशीन भी जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर तहसील के गुवाड़ी समेत अन्य क्षेत्रों से अरशद अवैध रेत का कारोबार कर रहा था।
बैतूल के शाहपुर तहसील में रेत माफिया के ठिकाने पर जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने छापेमार कार्रवाई की है।
Comments (0)