आज अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं। 500 साल के बाद अयोध्या में श्री राम विराजेंगे। इसे लेकर प्रदेश समेत पूरे देश में आज दीपावली मनाई जाएगी। एमपी में सामाजिक और धार्मिक समेत अन्य संस्थाओं के कई कार्यक्रम होंगे। चित्रकूट, मैहर, ओरछा, उज्जैन समेत अन्य धार्मिक नगरियों में विशेष आयोजन किया जाएगा। राज्य के लगभग हर गांव हर कस्बे में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
ओरछा में राम दरबार में हाजिरी लगाएंगे
सीएम डॉ मोहन यादव राम राजा सरकार ओरछा में राम दरबार में हाजिरी लगाएंगे। पूर्व सीएम शिवराज भी ओरछा में रहेंगे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रीवा में होंगे कार्यक्रमों में शामिल। जगदीश देवड़ा मंदसौर के धार्मिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में राम भक्ति में होंगे लीन।
वीडी शर्मा हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा पाठ
प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर के धार्मिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल के 1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा पाठ। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल।
सीएम मोहन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ओरछा दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 9 बजे ओरछा के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:15 बजे श्री राम राजा मंदिर पहुंचकर स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे। रामलला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम के लाइव टेलीकास्ट में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2: 45 बजे ओरछा से भोपाल पहुंचेंगे।
Comments (0)