पूरे मध्यप्रदेश में मौसम बदल रहा है। अब मानसून के जाने का समय करीब आया गया है। वहीं इंदौर शहर की बात करें तो इस वर्ष बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से बने सिस्टम इंदौर तक आते-आते कमजोर हो गए। इसके कारण आसपास के जिलों में तेज बारिश के बाद भी इंदौर में बादल कम ही बरसे। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक जिले में 35.47 इंच बारिश दर्ज हुई है। जिले की औसत वर्षा 37.48 इंच है। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक मौसम की विदाई मानी जाती है। इस बार लौटते मानसूनी बादल जमू-कश्मीर, गुजरात व मप्र में ठहरे हैं। इसलिए विदाई की घोषणा में दो से तीन दिन का समय और लगेगा।
इस बार लौटते मानसूनी बादल जमू-कश्मीर, गुजरात व मप्र में ठहरे हैं। इसलिए विदाई की घोषणा में दो से तीन दिन का समय और लगेगा
Comments (0)