CG NEWS : पिछले 4 महीनों में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है पुलिस का दावा है की 4 महीने में हुई अलग अलग मुठभेड़ में 107 नक्सलियों को मार गिराया गया, नक्सलियों ने 4 महीने में हुई मुठभेड़ और हुए नुकसान को स्वीकार भी कर लिया लिया है हाल ने नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में नक्सलियों ने साथियों की मौत स्वीकार की साथ ही सुरक्षा बलों द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की हत्या किए जाने का भी आरोप लगाया है। अब इस बीच नक्सलियों की बौखलाहट भी सामने आ रही है सुरक्षा बलों का सामना करने में मात खा रहे नक्सलियों ने अब 10 डीआरजी जवानों की हिट लिस्ट जारी की है भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपरी और बेलगांव में नक्सली पर्चे से दहशत है नक्सलियों ने इस इलाके में पेड़ों में पर्चे चिकाएं है नक्सलियों ने इन पर्चों में डीआरजी जवानों को गुंडा बताया है डीआरजी के जवानों पर निर्दोष आदिवासियों को थानों और कैंपों में बुला कर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए 10 डीआरजी जवानों की एक सूची जारी की है।
MP/CG
Comments (0)