देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है। अलग-अलग प्रदेशों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दाम में उछाल आता जा रहा है। अब तक टमाटर के दाम ही आसमान छू रहे थे, लेकिन अब अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ने लगे हैं। बता दें कि, 20 से 25 दिन पहले तक 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये प्रतिकिलो हो गया है, जबकि हर सब्जी का जायका बढ़ाने वाला धनिया 200 रुपये किलो के भाव बिक रहा है।
सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि, पहले बारिश और फिर धूप की वजह से टमाटर की फसल प्रभावित हुई।
Comments (0)