मध्यप्रदेश के खरगोन नगर की कपास मंडी में सुबह से ही कपास बीज लेने वाले किसानों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली। बड़ी संख्या में राशि 659 वैरायटी के कपास बीज को लेने पहुंचे किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां पुलिस व्यवस्था भी करनी पड़ी, तो वहीं कृषि अधिकारी लगातार किसानों को समझाते दिखे कि यह वैरायटी अभी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा दूसरी वैरायटी का कपास लगाने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। हालांकि, किसान राशि 659 वैरायटी का कपास बीज ही चाहते थे, जिसके लिए दोपहर तक ही करीब 2000 से अधिक टोकन किसानों के द्वारा ले लिए गए थे।
खरगोन की कपास मंडी में अन्य कम्पनी के बीज लेने के लिये किसानों को की जा रही अपील के बाद भी किसान राशि 659 के लिये कतारे लगा रहे हैं। शनिवार को भी किसानों की बीज लेने के लिये मानो होड़ नजर आई। हालांकि, प्रशासन ने व्यवस्थाओ में बदलाव कर कृषि उपज मंडी की जगह कपास मंडी में टोकन वितरण की व्यवस्था कर रखी थी। यहां तहसीलदार, पटवारी सहित पुलिस की मौजूदगी में टोकन बांटे गए।
खरगोन की कपास मंडी में अन्य कंपनी के बीज लेने के लिए किसानों को की जा रही अपील के बाद भी किसान राशि 659 के लिए कतारे लगाए रहे।
Comments (0)