CG NEWS : बैंक से लोन लेकर जमा न करने वाले मामले तो कई सामने आते है, लेकिन शहर में एक ऐसा मामला आया है जहां व्यापारा विहार स्थित बैंक में लोन के लिए फर्जी दस्तावेज जमाकर 27 लाख का लोन ले लिया गया। जिसकी जानकारी बैंक वालों को बाद में हुई। लोन लेते समय फिल्म की तरह फर्जी एजेंसी दिखाकर जालसाजों ने लोन लिया। जिसकी शिकायत बैंक के लोकेशन मैनेजर ने पुलिस में की है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें, व्यापार विहार स्थित बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा कर लोन लेने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस में की गई है। जानकारी के मुताबिक दुर्ग के स्टील कॉलोनी में रहने वाले सुमित सिंह एचडीएफसी बैंक में लोकेशन मैनेजर है। उन्होंने बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा कर 21 लाख का लोन लेने की शिकायत की है।
Comments (0)